संतोष शुक्ला का वेद मंत्रों के साथ सारस्वत सम्मान
इंदौर। देश-विदेश के विभिन्न विधाओं के 10 हजार से अधिक प्रतिभावान लोग-संस्थाओं को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के माध्यम से सम्मानित कर भारत का गौवर्धन करने वाले एडवोकेट श्री संतोष शुक्ला का मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद ने सम्मान किया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने शाल-श्रीफल एवम उत्तरीय भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर वेद मंत्र भी गूंजे। परिषद के विद्वान आचार्यों ने वेद मंत्रों से आशीर्वाद के साथ शुक्ला के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की। श्री शुक्ला 2016 से निरंतर देश-विदेश प्रतिभावान लोगों को सम्मानित कर चुके है। सम्मान के प्रत्युत्तर में श्री शुक्ला ने कहा ज्योतिष और विद्वत परिषद ने जो मेरा सम्मान किया यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा आचार्य पं. शर्मा द्वारा सवा करोड़ श्री गणपति अथर्व शीर्ष के पाठ करवाए गए थे। सात साल पहले आज ही के दिन उसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। इस मौके पर पं. भवानीशंकर शास्त्री भी मौजूद थे।